
photo source: social media
गुरुग्राम, 7 फरवरी। हरियाणा की बेटियां कांटे के मुकाबले में ओडिशा को हराकर फुटबाल की चैंपियन बन गई है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत् बृहस्पतिवार को खेला गया महिला फुटबाल का फाइनल मुकाबला हरियाणा ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीता।
हरियाणा महिला फुटबाल टीम पहली बार नेशनल गेम्स के फाइनल में पहुंची है। फाइनल में उसका मुकाबला 2023 की गोवा नेशनल गेम्स की विजेता ओडिशा के साथ हुआ। आइजीआइ स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गौलापार में खेला गया मैच बेहद शुरू से ही कांटेदार रहा। जिसका निर्णायक फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। जिसमें हरियाणा की बेटियों ने ओडिशा को 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नेशनल गेम्स में ओडिशा को रजत और पश्चिम बंगाल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।