
Image Source : Social Media
चार किलो गांजा, 81 ग्राम चरस व 8.34 ग्राम स्मैक बरामद
गुरुग्राम, 7 फरवरी। पुलिस ने कल अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थ रखने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास मादक पदार्थ बरामद हुए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को एमजी रोड से काबू किया उससे दो किलो 64 ग्राम गांजा किया गया, उसकी पहचान मुकेश कुमार निवासी राणा कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई। अपराध शाखा सिकंदरपुर पुलिस टीम ने एक आरोपी सोनू निवासी गांव सतारन जिला मुरादाबाद (उत्तर-प्रदेश) को न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम से 8.34 ग्राम स्मैक (हेरोइन) सहित काबू किया। पुलिस चौकी नाथूपुर पुलिस टीम ने संदीप निवासी गांव कितलान जिला भिवानी व प्रिंस कुमार उर्फ पियूष निवासी गांव रामनगर जिला भागलपुर (बिहार) को डीएलएफ फेज-3 से गिरफ्तार कर दो किलो 103 ग्राम अवैध गांजा व 81 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों से कुल 04 किलो 167 ग्राम अवैध गांजा, 81 ग्राम चरस व 8.34 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की। पुलिस टीमों ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोनू इंदरपुरी, दिल्ली से स्मैक लेकर गुरुग्राम में बेचने के उद्देश्य से आया था तथा आरोपी मुकेश नजफगढ़ से गांजा लेकर आया था जिसे गुरुग्राम में सप्लाई करने वाला था। आरोपी संदीप व आरोपी प्रिंस दिल्ली से मादक पदार्थ खरीदकर गुरुग्राम में बेचने आए थे, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब हो पाते उससे पहले पुलिस ने चारों आरोपियों दबोच लिया।