
file photo source: social media
’स्वच्छ शहर, समृद्व शहर को लेकर दो माह तक आयोजित होंगे कार्यक्रम’
’स्वच्छता मित्रों एवं नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय होगा स्थापित’
Bilkul Sateek News
धर्मशाला, 8 फरवरी। धर्मशाला स्मार्ट सिटी में स्वच्छ शहर, समृद्व शहर के तहत मेरा कूड़ा, मेरा दायित्व सुरक्षित कल अभियान आरंभ किया जाएगा। नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ दस फरवरी को सुबह 11 बजे सामुदायिक सभागार धर्मशाला से की जाएगी। यह अभियान धर्मशाला नगर निगम में दो माह तक चलेगा।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों तथा स्वच्छता मित्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शहर की साफ सफाई तथा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। इसके साथ ही लोगों को गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग स्वच्छता मित्रों को सौंपने बारे भी जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता मित्रों को बेहतर व्यवहार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ शहर के सभी वार्डों में समाधान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान पार्षद तथा निगम के अधिकारी मौके पर ही स्वच्छता को लेकर मौके पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे ताकि धर्मशाला स्मार्ट सिटी को स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए आम जनमानस, स्वैच्छिक संस्थाओं का रचनात्मक सहयोग भी लिया जाएगा।
नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि ठोस कूड़ा कचरा के बेहतर प्रबंधन भी फोक्स किया जा रहा है इसके साथ ही डोर-टू-डोर कूड़ा क्लेक्शन की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग की जा रही है इसके साथ ही लोगों को समय समय पर स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में स्वच्छता अभियान को और सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि दस फरवरी को आयोजित होने वाली कार्यशाला में उपायुक्त हेमराज बैरवा तथा मेयर नीनू शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि उप महापौर तेजेंद्र कौर, पूर्व मेयर देविंद्र जग्गी बतौर विशिष्ट अतिथि तथा सभी वार्डों के पार्षद भी आमंत्रित किए गए हैं ताकि सबकी सहभागिता से अभियान को सफल बनाया जा सके।