गुरुग्राम, 13 फरवरी। पुलिस ने ऑनलाइन एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन प्रेगनेंसी) किट बेचने के आरोप में तीन लोगों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों को रिमांड पर ले लिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना सेक्टर-40 में एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन प्रेगनेंसी) एक्ट के नोडल अधिकारी ने 11 फरवरी को शिकायत की कि उन्हें सात फरवरी को सूचना मिली कि ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए अवैध रूप से एमटीपी किट बेची जा रही है। इसके बाद ड्रग कंट्रोल अफसर द्वारा उस वेबसाइट से एमटीपी किट ऑर्डर की गई। जिन्होंने अवैध रूप से एमटीपी किट उपलब्ध करवा दी। अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने पर वेबसाइट के मालिक तथा फार्मेसी स्टोर के मालिकों विरुद्ध थाना सेक्टर-40 में बीएनएस की संबंधित धाराओं तथा एमटीपी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अलग-अलग दो अभियोग अंकित किए गए।
थाना सेक्टर-40 की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को कल गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अपूर्व उपाध्याय (वेबसाइट मालिक) निवासी लोची नगला जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश), सत्यम त्रिपाठी निवासी रालाभोह जिला सीतापुर (उत्तर-प्रदेश) व विपुल त्यागी निवासी लोनी रोड दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी अपूर्व उपाध्याय को बदायूं से तथा आरोपी सत्यम त्रिपाठी व विपुल त्यागी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। ऑनलाइन किट बेचने के लिए प्रयोग की गई वेबसाइट के मालिक अपूर्व उपाध्याय को एक अभियोग तथा आरोपी सत्यम त्रिपाठी व विपुल त्यागी को फार्मेसी स्टोर से अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने के मामले में दूसरे अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सत्यम त्रिपाठी तथा विपुल त्यागी गाजियाबाद में सर्वोदय व मेडिकल स्टोर नाम से फार्मेसी की दुकान चलाते हैं।