
डबुआ थाना क्षेत्र का मामला
4 साल की मासूम बच्ची को बनाया था हवस का शिकार
आरोपी को अदालत में पेश किया
आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड में
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 फरवरी। फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में 4 साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस डिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ त्वरित न्यायालय में मुकदमा चलेगा। पुलिस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय आरोपी जावेद ने 10 फरवरी की शाम को डबुआ इलाके में खेल रही मासूम को बहला फुसलाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला था। जावेद ने बच्ची को पहले बिस्कुट दिलाया। इसके बाद वह बच्ची को गोद में उठाकर दो ढाई किलोमीटर दूर ले गया। जहां पर जावेद ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और जब बच्ची चिल्ला रही थी उसका मुंह दबा दिया। मुंह दबाने से बच्ची की नाक से खून बहने लगा। जिसके बाद बच्ची बेहोश हो गई। आरोपी को लगा कि बच्ची मर चुकी है। उसके बाद बच्ची को गड्ढे में फेंककर मौके से फरार हो गया था।
लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने जब बच्ची को देखा तो उसकी जानकारी पुलिस को दी ।इसके बाद बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत खराब होता देख बाद में बच्ची को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है।
एसीपी विष्णु प्रसाद ने बताया कि मां की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन ब्रांच की टीमें गठित की गई थी। स्थानीय पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी थी। सभी टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीड़िता के मकान और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर व अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर जावेद उर्फ जाबिद वासी गांव कुरैशीपुर धौज को नेकपुर पुल कुरैशीपुर एरिया से पकड़ लिया। जावेद मूल रुप से पलवल के गांव कलूका का रहने वाला है। एसीपी विष्णु प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ त्वरित न्यायालय में मुकदमा चलेगा। पुलिस आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेगी।