
शहर व कस्बे में मिले कूड़े के ढेर
नूंह, 13 फरवरी। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी टीम ने आज नूंह नगर परिषद और नगर पालिका फिरोजपुर झिरका का दौरा किया। टीम निरीक्षण के दौरान टीम को दोनों जगहों पर गंदगी आलम मिला। टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि नूंह नगर परिषद में कंपनी को टेंडर नहीं हुआ है, जिससे कंपनी को डोर-टू-डोर कू़ड़ा नहीं उठा रही है। नूंह में शहर में कूड़े के ढेर लगे हैं। उधर निरीक्षण टीम को फिरोज झिरका में कूड़े के ढेर लगे मिले। इसके अलावा अन्य खामियां पाई गईं।
जानकारी के अनुसार इस दौरान सीएम उड़न दस्ता टीम को नूंह नगर परिषद में टीम नूंह परिषद की कार्यालय की फाइल की जांच की गई तो पाया गया नूंह परिषद को कूड़ा उठाने का टेंडर नहीं किया गया है। विभाग ने टेंडर जारी करने के लिए मुख्यालय से प्रशासनिक मंजरी मांगी है। मंजूर के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शहर में कूड़े के ढेर लगे हैं। गीला और सूखा कूड़ मिस्क पड़ा है। वहीं कूड़े उठाने वाले वाहनों पर तिरपाल नहीं लगाई गई। टीम को निराक्षण टीम सफाई व्यवस्था चरमराई मिली। फिरोजपुर झिरका के जई राजेश कुमार के साथ टीम ने नगर पालिका परिषद कार्यालय और कस्बे का डोर-टू-डोर निरीक्षण किया। कस्बे में जगह कूड़े के ढेर लगे मिले और जगह गंदगी बिखरी पड़ी थी। नालियां कूड़े से पटी हुी थ। पानी की निकासी पूरी तरह बद थी। गीला और कूड़ा मिक्स पड़ा था। कूड़ा डालने के लिए डंपिंग स्थान पर अव्यवस्था पाई गई। ट्रैक्टर-ट्राली पर तिरपाल ढकी नहीं मिली। दो टूक्टरों की जीपीएस कार्य नहीं कर रही है। डंपिंग यार्ड पर धर्मकांटा चालू हालत नहीं मिला। फर्म निजी धर्मकांटे पर नापतौल करा रही है। टीम को निरीक्षण दौरान काफी खामियां मिलीं।