
चंडीगढ़: केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज चंडीगढ़ में अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक शाम 5 बजे सेक्टर 26 में होगी, जिसमें किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में एमएसपी की गारंटी, कृषि कानूनों से जुड़े मामले, किसानों की कर्ज माफी और अन्य मांगों पर चर्चा होने की उम्मीद है। किसान संगठनों का कहना है कि सरकार को लंबित मुद्दों पर ठोस निर्णय लेना चाहिए।
किसान संगठनों ने पहले ही संकेत दिए हैं कि अगर बैठक से संतोषजनक परिणाम नहीं निकलता तो वे आंदोलन तेज करने का फैसला ले सकते हैं। इससे पहले भी किसान संगठनों ने सरकार से अपनी मांगों पर स्पष्ट रुख अपनाने की अपील की थी। सरकार और किसानों के बीच इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि इससे आगे की रणनीति तय होगी।