
file photo source: social media
गुरुग्राम,18 फरवरी। थाना सुशांत लोक की पुलिस टीम ने कल कल जुआ खेलने व खिलाने वाला चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपियों से 810 रुपए बरामद किए।
आरोपियों की पहचान फरकू आलम निवासी सेक्टर-17ए गुरुग्राम, विनय कुमार निवासी घड़ी नगर जिला गोंडा (उत्तर-प्रदेश), देव कुमार निवासी गांव विश्वासपुर जिला औचितनगर (पश्चिम-बंगाल) व मोहम्मद शफीक निवासी गोबिराई जिला मधुबनी (बिहार) को सेक्टर-43, गुरुग्राम से जुआ खेलने,खिलाने पर रंगे हाथ काबू किया गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।