
Image Source : Social Media
गुरुग्राम, 18 फरवरी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से लाभ बेचने व रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों से कुल शराब 2242 पव्वे बरामद किए।
आरोपियों की पहचान जय सिंह निवासी जखौपुर जिला खैरथल (राजस्थान) के रूप में हुई। इस आरोपी को थाना डीएलएफ फेज-3 की पुलिस टीम ने गांव नाथूपुर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। उससे अंग्रेजी शराब के 192 पव्वे बरामद किए। अन्य आरोपी राहुल पासवान निवासी कांकरोला सैक्टर-23, द्वारका, दिल्ली को थाना बजघेडा, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गांव बजघेडा, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। उससे 2050 पव्वे बरामद किए।