
चार फर्जी सिम, तीन एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद
नूंह, 18 फरवरी। साइबर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो साइबर ठगों को दबोचा है। इनकी पहचान तौफीक पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी डुंगेजा थाना पिनंगवा जिला नूंह और अरबाज पुत्र मुबारक निवासी गंधोला थाना चोपानकी तिजारा के रूप में हुई है। दोनों पर अलग-अलग तरीके से साइबर अपराध करने के आरोप है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी तौफीक अपनी पहचान छुपाकर फर्जी दस्तावेज और फर्जी सिम कार्ड के माध्यम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपने झांसे में लेता था। वह खिलौने बेचने का फर्जी विज्ञापन भी अपनी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करता था। इस तरह से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता था। देश के अलग-अलग राज्यों से पुलिस को तौफीक के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। सोमवार को नूंह साइबर थाना की एक टीम ने नूंह जोगीपुर रोड पर दबिश देकर तौफीक को दबोच लिया। वहीं आरोपी अरबाज पर भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खुलवाकर और फर्जी एटीएम कार्ड साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराने का आरोप है। अरबाज फर्जी एटीएम कार्ड के बदले में साइबर अपराधियों से कमीशन लेता था। साइबर टीम को काफी दिनों से अरबाज की तलाश थी। सोमवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने अरबाज़ को तावडू रोड पहाड़ के एक चोर चबूतरा नाम के स्थान से दबोच लिया। दोनों आरोपियों से दो मोबाइल,चार फर्जी सिम और तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।