Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस लगातार अपराधियों की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई कर रही है। सोहना की जावेद कॉलोनी में नशे की सौदागर ताहिरा के घर पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करने के बाद पुलिस नोडल अधिकारी आरएस बाठ के साथ नट कॉलोनी पहुंची। पुलिस थाना शहर सोहना के अंतर्गत आने वाली नट कॉलोनी में बाठ के बुलडोजरों द्वारा शातिर चोर साहिल उर्फ लुक्का द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई गईं अवैध झुग्गियों को तोड़ा गया। लुक्का नशे का आदि भी है।
संक्षिप्त विवरणः साहिल उर्फ लुक्का नशा करने एवं चोरी की वारदातों में संलिप्त एक आदतन अपराधी है। आरोपी लुक्का वार्ड नं. 12 नट कॉलोनी सोहना द्वारा नट कॉलोनी सोहना में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके टीन शेड डालकर झुग्गियों बनाई गई थी। उसके खिलाफ चोरी तथा अन्य अपराधों के लगभग 5 अभियोग अंकित है।
उपरोक्त कार्रवाई एसीपी सोहना जितेंद्र तथा नोडल अधिकारी आरएस बाठ की देखरेख में की गई है। जिसमें शहर सोहना थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ और गुरुग्राम प्रशाशन के अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध मकानों और झोपड़ियों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया।
डॉ. हितेश यादव पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने उपरोक्त संबंध में अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध का रास्ता छोड़ कर ही गुरुग्राम में चैन से रह सकते हैं। आदतन अपराधियों की हर गतिविधि पर गुरुग्राम पुलिस की नजर है।



