
file photo source : social media
गुरुग्राम, 18 फरवरी। थाना पालम विहार विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले में आरोपी सुमित निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली को अदालत ने जमानत पर छोड़ा गया था और अगली तारीख पर न्यायालय में पेश होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन वह तारीख पेशियों पर पेश नहीं हुआ।
आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपी सुमित को जमानोत्तर अपराधी (बेल जंपर) घोषित किया गया था। अपराध शाखा सेक्टर-10 पुलिस टीम ने बेल जंपर सुमित को गिरफ्तार करअदालत के सम्मुख पेश किया गया।