
Image Source : Social Media
गुरुग्राम, 18 फरवरी। गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान आदित्य निवासी सरस्वती एनक्लेव (गुरुग्राम), अनुभव राय निवासी गांव केशवपुर जिला गोरखपुर (उत्तर-प्रदेश), विक्की निवासी गांव घानौली जिला भरतपुर (राजस्थान), सागर और तोता निवासी हरसरू गुरुग्राम व दीपक निवासी गांव बापोड़ा जिला रोहतक के रूप में हुई।
अपराध शाखा सेक्टर-17, की पुलिस टीम ने आरोपी आदित्य, अनुभव राय व विक्की को थाना सेक्टर-17, गुरुग्राम के क्षेत्र से पानी की मोटर चोरी करने के मामले में नजदीक द्वारका एक्सप्रेस-वे, गुरुग्राम से तथा अपराध शाखा सेक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी सागर व दीपक को थाना सेक्टर-9, गुरुग्राम के क्षेत्र से बाइक चोरी करने के मामले में लेजर वैली ग्राउंड सेक्टर-29, गुरुग्राम से काबू किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी आदित्य, अनुभव राय व विक्की ने गुरुग्राम से चोरी करने की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है तथा आरोपी सागर व दीपक ने गुरुग्राम से चोरी करने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी आदित्य पर चोरी करने के संबंध में एक अभियोग व आरोपी विक्की पर चोरी करने के संबंध में 01 अभियोग गुरुग्राम में अंकित हैं। आरोपी सागर पर शस्त्र अधिनियम, चोरी करने के संबंध में आठ अभियोग गुरुग्राम में अंकित है तथा आरोपी दीपक पर चोरी करने, छीना झपटी करने के संबंध में तीन अभियोग झज्जर में अंकित है। पुलिस टीमों द्वारा एक पानी की मोटर व दो बाइक बरामद की गई है।