
file photo source: social media
नूंह: साइबर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी पहचान तौफीक फतेह मोहम्मद और अरबाज के रूप में की है. दोनों पर अलग-अलग तरीकों से साइबर अपराध करने का आरोप है.
पुलिस के अनुसार, ये ठग अपनी पहचान छुपाकर फर्जी दस्तावेज और फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे. इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह गिरफ्तारी साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी सफलता है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन ठगी से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें.