
फरीदाबाद के नवीन नगर की वारदात
पिता ने पैसे चुराने पर था डांटा
14 वर्षीय बेटे ने नाराज होकर पिता को कमरे में बंद किया
कमरे को ही बना दिया चिता
पुलिस ने फरार बेटे को दबोचा
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 फरवरी। यह मकान एक कलयुगी बेटे की हैवानियत का गवाह है। जिसने पैसे चोरी करने पर पड़ी डांट से नाराज होकर अपने पिता को ही जिंदा जला डाला। देर रात लगभग डेढ़ बजे पिता को जलाने के बाद नाबालिग वहां से फरार हो गया। फरार होने से पहले उसने सीढ़ी वाले दरवाजे को बंद कर दिया था। मकान मालिकन ने किसी तरह से पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी, पिता तड़पते हुए अपना दमतोड़ चुका था। पुलिस ने फरार बेटे को पकड़ लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह जघन्य हत्याकांड फरीदाबाद के थाना पल्ला इलाके में स्थित नवीन नगर इलाके का है। पिता ने अपने 14 वर्षीय बेटे को जेब से पैसे चुराने और पढ़ाई को लेकर डांटा था। जिसके बाद बेटे ने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। घटना बीते रात लगभग 1.30 बजे की है। पुलिस 55 वर्षीग्य अलाम अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है।
वहीं, इस मामले में मकान मालकिन ने अपना नाम ना बताते हुए बताया कि आलम और उसके 14 वर्षीय बेटे को पिछले साल सितंबर में पहली मंजिल किराये पर दी थी। बीती रात जब चिल्लाने की आवाज उन्हें सुनाई दी तो उन्होंने सीढ़ियों से ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन उसके बेटे ने अपने पिता को कमरे में बंद कर दिया था और सीढ़ियों वाले रास्ते पर लगे दरवाजे को भी अंदर से बंद कर दिया था, ताकि कोई बाहर से उसे बचाने के लिए ना आने पाए और इस वारदात को अंजाम देकर वह वहां से कूद कर भाग गया। मकान मालकिन ने बताया कि लगभग 1.30 बजे जब उन्होंने किरदार के कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनी तो आसपास के लोगों से दरवाजा खुलवाया और जब तक वह छत पर जाकर उसे बचाने की कोशिश करते तब तक आलम की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद इस घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं इस मामले में थाना पल्ला के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुुंची ने फायरब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। मकान के अंदर एक व्यक्ति की लाश थी। जिसे पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक दिल्ली से सटे गड्ढा कॉलोनी का रहने वाला था। वह नाबालिग बेटे के साथ यहां पर किराए के मकान में रह रहा था और अलग-अलग इलाकों में लगने वाले बाजारों में दुकान लगाता था। चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने मृतक के बेटे को छत से कूदकर भागते हुए देखा था। फिलहाल आरोपी बेटे को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।