गांव की पंचायती भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की जानकारी देने के लिए झज्जर पहुंचे रईया के ग्रामीण, डीसी का इंतार करते हुए।
संज्ञान में आने पर डीसी ने अधिकारियों को भेज कर रूकवाया कब्जा
अवैध कब्जे के प्रयास करने के मामले में डीसी से मिलने पहुंचे थे रईया गांव के लोग
विवादित जमीन पर पुस्तकालय खोलने का भी रखा प्रस्ताव पास
झज्जर,19फरवरी (विनीत नरूला)। झज्जर के एक गांव में सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन ने विफल कर दिया। इस जमीन पर गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा बालू रेत डालकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान काफी संख्या में ग्रामीण झज्जर आए और उन्होंने डीसी से मिलकर इस मामले की पूर्ण जानकारी दी। बाद में इस मामले में डीसी ने तुरन्त आदेश देकर संबधित अधिकारियों को मौके पर भेजा। इन अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर फिलहाल इस अवैध कब्जे को रुकवा दिया है।
मामला झज्जर के गांव रईया का बताया गया है। गांव रईया के सरकारी स्कूल के लिए ग्राम पंचायत ने गांव की पंचायती भूमि पर पुस्तकालय,खेल मैदान सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रस्ताव पारित कर रखा था। इससे पहले कि इस जमीन में धरातल पर काम शुरू हो पाता उससे पहले ही यहां के कुछ प्रभावशाली परिवारों की दृष्टि इस जमीन पर पड़ गई और उन्होंने इस जमीन पर बालू रेत डालकर आज अवैध कब्जा करना चाहा, लेकिन तुरन्त ही ग्रामीण ग्राम सरपंच के नेतृत्व में झज्जर आकर डीसी से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया। मामला समझते भी जिला उपायुक्त को देर न लगी और उन्होंने तुरन्त ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए। अधिकारियों ने भी तुरन्त ही उपायुक्त के इन आदेश का पालन करते हुए इस अवैध कब्जे के प्रयास को विफल कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में भी इस जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास हुआ था,लेकिन उस दौरान भी पुलिस प्रशासन की मदद से अवैध कब्जे के इन प्रयासों को विफल कर दिया गया था। अब दोबारा से ही आरोपियों ने एक बार फिर से सिर उठाते हुए इस पंचायती जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा गांव रईया की इस पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को रूकवाने के आदेश कब तक सफल हो पाते है या फिर पुराने ढर्रे की तरह भविष्य में प्रशासन इस मामले में अपनी आंख मूंद लेगा और कब्जाधारियों को प्रयास सफल हो जाएंगे।
गांव की पंचायती भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की जानकारी देने के लिए झज्जर पहुंचे गांव रईया के ग्रामीण डीसी से मिलने की इंतजार में।



