
गुरुग्राम, 21 फरवरी। प्रबंधक थाना साइबर दक्षिण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी कल करनाल से काबू किया। आरोपी की पहचान नीरज निवासी गोल्ली जिला करनाल के रूप में हुई है। अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 94 लाख रुपयों की सुपरदारी के आदेश भी कराए जा चुके है।
थाना साइबर अपराध दक्षिण में लिखित शिकायत स्टॉक मार्केट में निवेश कराने के नाम पर 18 अक्टूबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक अलग-अलग ट्रांजेक्शन करके ठगी करने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर संबंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी के बैंक खाता में ठगी गई राशि में से लगभग 09 लाख रुपए आए थे जो आरोपी ने निकलवाकर अन्य आरोपी को दिए थे।