
file photo
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (परिधि धस्माना), 21 फरवरी। एसजीटी विश्वविद्यालय में होगा हर तरफ उल्लास ही उल्लास। खेली जाएगी फूलों की यादगार होली, जिसका हर साल सबको रहता है बेसब्री से इंतजार। मौका होगा ‘बसंत उत्सव 2025’ का, जोकि बड़े भव्य तरीके मनाया जाएगा 24 फरवरी को।
एसजीटी के एक अधिकारी ने बताया कि भव्य ‘बसंत उत्सव 2025’ का आयोजन विश्वविद्यालय के सी-ब्लॉक ग्राउंड में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों को बसंत का सुखद अहसास और रंगों में नव ऊर्जा का संचार महसूस होगा। बसंत उत्सव में केवल फूलों की होली ही नहीं खेली जाएगी, बल्कि ह्यूमन लूडो, स्किट, नृत्य और गायन, मिनिएचर गार्डन, पोस्टर मेकिंग, रील मेकिंग और फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी। ये प्रतियोगिता युवाओं को एक नया मंच और रचनात्मक विचारों को धार देगी। इच्छुक प्रतिभागी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।