
ठगी गई राशि को क्रिप्टो करेंसी में कंवर्ट करवाता था आरोपी
अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार
गुरुग्राम, 22 फरवरी। थाना साइबर अपराध पश्चिम पुलिस टीम ने 19 फरवरी को आरोपी को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अहमद निशम (25 ) निवासी मल्लापुरम (केरल) के रूप में हुई। आरोपी ठगी गई राशि को क्रिप्टो करेंसी में कंवर्ट करवाता था, उसके बदले आरोपी को दस हजार रुपए मिलते थे।
महिला ने 31 जनवरी को पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम में लिखित शिकायत दी कि सरकारी अधिकारी बनकर उसके नाम से जारी मोबाइल नंबरों के अवैध गतिविधियों में शामिल होने की बात कहकर उसे सजा का डर दिखाकर उसके साथ ठगी कर ली। शिकायत पर थाना साइबर अपराध पश्चिम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
थाना साइबर अपराध पश्चिम प्रबंधक निरीक्षक संदीप के नेतृत्व में एसआई सचिन, एसआई सचिन जांगड़ा, एसआई विकास, एचसी भगत ने पुलिस टीम के साथ मिलकर 19 फरवरी को आरोपी को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अहमद निशम (25 ) निवासी मल्लापुरम (केरल) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ठगी गई राशि को क्रिप्टो करेंसी में कंवर्ट करवाता था इसके बदले आरोपी को दस हजार रुपए मिलते थे। आरोपी पुलिस से बचकर इजिप्ट (Egypt) विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस टीम ने उसे चेन्नई ऐयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।