
file photo source: social media
गुरुग्राम, 22 फ़रवरी। बुकिंग कराकर कार लूट लेते थे, फिर चालक को जंगल में फेंककर कार लेकर फरार हो जाते थे। अपराध शाखा सेक्टर-39 पुलिस टीम ने इस मामले बीस हजार के इनामी बदमाश समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लूटी गई कार पहले ही बरामद की जा चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान अमानत निवासी गांव चांदनकी जिला नूंह व साजिद निवासी गांव रहेड़ा जिला नूंह के रूप में हुई। आरोपी अमानत को गुरुग्राम से तथा आरोपी साजिद को गांव बमला जिला नूंह से काबू किया गया।
पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने 18 सितंबर 2019 को थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी कि उसे 17 सितंबर 2019 को ओला के माध्यम से बुकिंग प्राप्त हुई। उसने चार युवकों को अपनी गाड़ी में किराए पर सेक्टर-51 से बैठाया था। बादशाहपुर ट्रैफिक लाइट पार करने के बाद थोड़ा आगे चलकर उन व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी को साइड में रुकवाकर उसे पीछे वाली सीट पर बैठा लिया और उसे बदरपुर के जंगलों में छोड़कर गाड़ी को लेकर भाग गए। शिकायत पर थाना सेक्टर-56 में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपी साजिद की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 20 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया गया था।
अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी अमानत पर चोरी करने के संबंध में एक अभियोग छत्तीसगढ़ में तथा आरोपी साजिद पर चोरी करने के संबंध में एक अभियोग दिल्ली में तथा लड़ाई-झगड़ा करने के सम्बन्ध में एक अभियोग जिला नूंह में पहले भी अंकित है।