सूची में नहीं थे बीके हरिप्रसाद, विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया के नाम
चडीगढ़, 24 जनवरी। शहरी निकाय चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों का सूची बड़े नेताओं का नाम गायब होने से कांग्रेस में विरोध शुरू होगा। इस पर उन्होंने प्रचार करने से मना कर दिया। प्रचारकों की सूची से पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद, जुलाना की विधायक विनेश फोगाट और किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक बजरंग पुनिया के नाम गायब थे। विरोध के बाद संशोधित सूची जारी की गई।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता मतलौडा व रामकिशन गुर्जर को भी स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान नहीं मिल पाया था। सूची में कई नाम ऐसे शामिल कर लिए गए, जिनकी स्वयं के शहर में पहचान नहीं है। सबसे अधिक सवाल पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद का नामविर स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं होने पर उठे। बताया जाता है कि कांग्रेस के एक स्वयंभू नेता ने स्टार प्रचारकों की यह सूची तैयार की, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने राजनीतिक दबाव में आकर हस्ताक्षर कर दिए। कांग्रेस नेताओं ने सूची का विरोध किया और पार्टी के कार्यक्रमों में जाने से मना कर दिया तो तीन बार अलग-अलग संशोधन जारी किए गए।तीनों कार्यकारी प्रधानों जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता मतलौडा के नाम राज्य स्तरीय स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए गए। एक अन्य संशोधन में कर्नल रोहित चौधरी, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, अविनाश यादव और महावीर मलिक को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया।
फरीदाबाद व हिसार के स्टार प्रचारकों की सूची में तीन-तीन नाम जोड़े गए, जबकि करनाल नगर निगम के स्टार प्रचारकों की सूची में नौ नाम जोड़े गए। यमुनानगर व गुरुग्राम के स्टार प्रचारकों की सूची में एक-एक नाम शामिल किया गया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस को जिन तीन कार्यकारी प्रधानों को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करना पड़ा, उनमें सुरेश गुप्ता को रणदीप सुरजेवाला, रामकिशन गुर्जर को कुमारी सैलजा तथा जितेंद्र भारद्वाज को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थक माना जा रहा है।