जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर बेच रहा था कॉन्सर्ट की टिकट
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने जोमेटो के नाम से फर्जी बेबसाइट बनाकर सिंगर दलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट बेचने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोमेटो ने पिछले साल 17 सितंबर को थाना साइबर दक्षिण में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाइट (https://zomato-live.com, https://zomato-live.in, https://zomato-live.online, https://luxuryflame.online/checkout-2/), ई-मेल ID zometoliveevent@gmail.com बनाकर व इंस्टाग्राम के माध्यम से गायक दिलजीत के कॉन्सर्ट के ऑनलाइन टिकट बेचकर धोखाधड़ी करने के संबंध में दी गई थी, जबकि ऑफिसियल/अधिकृत रूप से जोमेटो ही कॉन्सर्ट के लिए टिकट बेच सकता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध के निर्देशानुसार कार्य करते हुए थाना साइबर अपराध दक्षिण के प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक कंवर सिंह ने पुलिस टीम के साथ इस मामले में 3 मार्च को एक आरोपी को गुरुग्राम से पकड़ा। आरोपी की पहचान नितिन निवासी नवीन विहार, राजीव नगर, बेगमपुर, उत्तर पश्चिम (दिल्ली) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर दिलजीत (सिंगर) के कॉन्सर्ट के टिकट बेच रहा था, जबकि सिंगर के कॉन्सर्ट के टिकट अधिकारिक रूप से जोमेटो द्वारा ही बेचे जा रहे थे। नितिन द्वारा तैयार की गई फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से वह 2 टिकट 7998 रुपये (3999+3999) में बेच चुका था।



