
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 मार्च। गुरुग्राम के सदर बाजार में आज अचानक एक गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने तुरंत बिजली के कनेक्शन काट दिए जिससे आग ज्यादा तेजी से फैल नहीं सकी, नहीं तो बिजली के सामान के इस गोदाम में लगी ये आग भयानक रूप ले लेती। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
दुकान के ऊपरी मंजिल पर बने इस गोदाम में बिजली का सामान भरा पड़ा था। ग्राहकों ने जब इसमें से धुआं निकलते देखा तो इसकी जानकारी दुकानदार को दी। गोदाम तक पहुंचना आसान नहीं था इसलिए फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ लोगों ने तुरंत बिजली के कनेक्शन काट डाले। फायर ब्रिगेड ने आकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। तब तक आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।