
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 मार्च। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधक संस्थान द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।
रेनू भाटिया ने कहा कि केवल एक दिन नहीं हर दिन महिला का है, जब एक महिला आगे बढ़ती है, तो परिवार, समाज और देश प्रगति करता है। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए आयोग की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।
इस अवसर पर पीआरआरडीए की कार्यकारी निदेशक ममता रोहित और वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की निदेशक भूमिका वर्मा भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में 11 महिलाओं का उत्सव भी आयोजित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है।