
Image source : social media
Bilkul Sateek News
यमुनानगर, 11 मार्च। यमुनानगर जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। इसमें तीन भाई अपनी ही 8 वर्षीय बहन से कई महीने से दुष्कर्म कर रहे थे। मामला सामने आने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने इस मामले में बच्ची के दो नाबालिगों समेत तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बुआ और एक चाचा का लड़का है। बुआ के 19 वर्षीय बेटे को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य दोनों 17 वर्षीय नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं, बच्ची अभी बालकुंज में रह रही है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, तीन मार्च को आठ वर्षीय बच्ची को बालकुंज छछरौली में दाखिल कराने के लिए पिता ने आवेदन किया था। इस आवेदन पर जांच के बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के आदेशों पर बालकुंज में भेज दिया गया। जिसके बाद चार मार्च को बच्ची की काउंसिलिंग की गई, जिसमें उसने बताया कि उसका चचेरा भाई व बुआ के दो लड़के हैं। बच्ची ने बताया कि तीनों ने उसके साथ दिसंबर 2024 से लेकर मार्च तक अलग-अलग समय पर गलत काम किया है।
बच्ची ने आगे बताया कि जब उसे पेट में दर्द की शिकायत हुई तो उसने इस घटना के बारे में अपने पिता व बुआ को भी बताया था। बाल कल्याण समिति ने काउंसिलिंग कर बच्ची का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, जिसमें बच्ची के साथ गलत काम होने की पुष्टि हुई।
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि बच्ची की मां नहीं है। पिता काम पर जाने की वजह से उसे कभी अपने भाई तो कभी बहन के पास छोड़ जाता था। वहीं, पर उसके साथ गलत काम हुआ। चचेरे भाई को जब भी मौका लगता, वह गलत काम करता। इसी तरह से जब वह बुआ के घर होती तो वहां पर बुआ के लड़के अलग-अलग कर उसके साथ गलत काम करते। इस बारे में बच्ची के पिता को पता लगा तो उसने बालकुंज में छोड़ने का निर्णय लिया, जिसके बाद यह मामला खुला।