Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 11 मार्च। रेवाड़ी में एक युवक लघुशंका के लिए उतरा था कि एक तेज रफ्तार डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल सहरावत के चाचा भगत सिंह ने बताया कि वे दिल्ली के महिपालपुर में रहते हैं। उसका भतीजा विशाल सहरावत अपने दोस्त राहुल की बहन की सगाई में बावल आया हुआ था। विशाल वापस आते समय साबन पुल के पास लघुशंका के लिए रूका था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान उसके 4 दोस्त भी थे। वहीं पुलिस ने चाचा कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।



