
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 अप्रैल। गुरुग्राम यातायात पुलिस ध्वनि प्रदूषण करने वाहनों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। यातायात पुलिस ने पिछले तीन महीने में ऐसे 203 चालकों पर 20 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से 31 मार्च तक बाइक द्वारा पटाखा बजाकर साइलेंसर नॉन फंक्शनल यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस ने बाइक द्वारा पटाखा प्रयोग करने वाले 203 चालकों के चालान करके 20 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।