नमो भारत स्टेशन में आ रहे पेट्रोल पंप को हटाने की तैयारी
- एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन का सेक्टर-17 में स्टेशन बनाने की योजना बनाई है
- इस सिलसिले में एचएसवीपी से नमो भारत स्टेशन और रूट में आ रही अड़चनों को दूर करने का आग्रह किया है
Bilkul Sateek News
नमो भारत ट्रेन के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सेक्टर-17 में प्रस्तावित स्टेशन के बीच में एक पेट्रोल पंप आ रहा है। एनसीआरटीसी ने एचएसवीपी से इस पेट्रोल पंप को स्थानांतरित करवाने का आग्रह किया है। अब एचएसवीपी ने इस पेट्रोल पंप को स्थानांतरित करने के लिए चार साइट का चयन किया है। जल्द ही पेट्रोल पंप को स्थानांतरित करने का प्रस्तावित इसकी संचालक कंपनी को भेजा जाएगा।
एनसीआरटीसी ने सेक्टर-17 में नमो भारत का स्टेशन बनाने की योजना बनाई है। इसके तहत 5510 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। इसका प्रवेश और निकास द्वार एमजी रोड पर गांव सुखराली की तरफ बनाया जाएगा। ऐसे में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड का एक पेट्रोल पंप इस स्टेशन के बीच में आ रहा है। एचएसवीपी ने 16 मार्च, 1995 को इस पेट्रोल पंप को लीज पर दिया था। एनसीआरटीसी की मांग पर एचएसवीपी ने जांच की तो पाया कि इफको चौक पर अंडरपास निर्माण के दौरान भी यह अंडरपास आ रहा था। उस दौरान इस पेट्रोल पंप के बदले में सेक्टर-31 में वैकल्पिक साइट दी जा रही थी। अंडरपास की योजना में यह पेट्रोल पंप बच गया था। अब यह पेट्रोल पंप नमो भारत ट्रेन के रास्ते में आ गया है।
चार जगह दी जा सकती है वैकल्पिक साइट
एचएसवीपी ने जांच में पाया कि संपदा अधिकारी एक कार्यालय के अधीन पेट्रोल पंप की चार साइट हैं, जहां पर इस पेट्रोल पंप के बदले में वैकल्पिक साइट दी जा सकती है। ये साइट अभी खाली है। इनके ऊपर जमीन अधिग्रहण को लेकर कोई विवाद विचाराधीन नहीं है। ये साइट सेक्टर-नौ, 10, 37सी में हैं। सेक्टर-37सी में शॉपिंग सेंटर और धार्मिक स्थल के समीप पेट्रोल पंप स्थापित करने की योजना है। सेक्टर-नौ में ग्रीनवुड स्कूल के सामने और सेक्टर-10 में सरकारी अस्पताल के समीप पेट्रोल बनाने की योजना है।
कोट :-
नमो भारत ट्रेन के बीच में सेक्टर-17 का पेट्रोल पंप आ रहा है। एनसीआरटीसी ने इस पेट्रोल पंप को स्थानांतरित करने की मांग रखी है। चार साइट की तलाश की है, जहां पर इस पेट्रोल पंप को स्थानांतरित किया जा सकता है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
विकास ढांडा, संपदा अधिकारी एक, एचएसवीपी