Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 अक्टूबर। गुरुग्राम के मानेसर में कल रात 9 बजे एक ट्राले ने जाम में फंसी तीन कारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर के पास हुआ। हादसे के वक्त दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर में ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। जयपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्राला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बने फ्लाईओवर से मानेसर की तरफ बढ़ते हुए बेकाबू हो गया। ब्रेक न लगने के कारण ट्राले ने जाम में रुकी हुई तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में ट्राले की टक्कर से एक टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ट्राले में स्टील के बड़े-बड़े रोल भरे थे, जिसके भारी वजन के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। हादसे में एक टैक्सी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक व उसके अंदर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस व अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों का इलाज चल रहा है। कुछ अन्य लोगों को हल्की चोटें आई थीं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई। मृतक की पहचान मूल रूप से कुरुक्षेत्र के रहने वाले 33 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की गई। वह राजस्थान के जयपुर स्थित हीरो कंपनी के आरएंडडी विभाग में इंजीनियर था और वहीं जयपुर में रहता था। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ कल जयपुर से धारूहेड़ा स्थित हीरो कंपनी में विजिट करने आया था। कंपनी में विजिट करने के बाद वे गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे। बीच रास्ते में मानेसर के पास इनकी टैक्सी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। घायल तीनों युवक भी जयपुर के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि करीब चार साल पहले संदीप की शादी हुई थी। उसकी ढाई साल की बेटी भी है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



