Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 अक्टूबर। गुरुग्राम नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स न जमा करने पर आज एंबियंस आइलैंड क्षेत्र में तीन प्रॉपर्टी को सील कर दिया। तीनों प्रॉपर्टी मालिकों पर 3 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया था। बार-बार नोटिस और चेतावनी के बावजूद भुगतान नहीं किया गया था।
यह कार्रवाई जोन-3 के ज़ोनल टैक्स ऑफिसर राजेश यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। नगर निगम प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों पर कार्रवाई हो रही है। लोग अपना टैक्स समय से जमा कराएं। यदि सीलिंग के बाद भी बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है, तो नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।



