
image file source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जुलाई। गुरुग्राम में अल सुबह एक सड़क हादसे में एयरपोर्ट पर काम करने वाली एक युवती की मौत हो गई। वहीं, कैब चालक समेत दो लोग घायल हो गए। हादसा बारिश की वजह से दृश्यता कम होने की वजह से हुआ। मृतक युवती इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ के रूप में कार्यरत थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज अल सुबह करीब साढ़े 3 बजे खांडसा रोड पर हुआ। कैब एयरपोर्ट स्टाफ को ड्रॉप करने आई थी। खांडसा में रहने वाली वंशिका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ के रूप में कार्यरत थी। वंशिका अपनी कंपनी की ड्रॉप सर्विस वाली कैब में सवार होकर घर की ओर आ रही थी। उसके साथ सहकर्मी और एक सिक्योरिटी गार्ड भी लौट रहे थे। रास्ते में सेक्टर 10 के पास उनकी सहकर्मी अपने घर पर उतर गई। इसके बाद चालक वंशिका को उसके घर तक छोड़ने के लिए खांडसा की ओर बढ़ रहा था। बारिश के चलते सड़क पर दृश्यता कम थी और चालक को देखने में भी परेशानी हो रही थी। इसी दौरान करीब साढ़े तीन बजे कैब एक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैब का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में वंशिका, चालक और एक सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने वंशिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक और सिक्योरिटी गार्ड की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामले में जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा था और दृश्यता बेहद कम थी। खांडसा के पास सड़क पर रखे पत्थर के डिवाइडर ड्राइवर को दिखाई नहीं दिए, जिसके चलते कैब रफ्तार में उनसे जा टकराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।