
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जुलाई। गुरुग्राम में आज दोपहर तीन युवकों की एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तीनों युवक उत्तर प्रदेश के निवासी है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी सुरजीत, आशीष और देवेंद्र भोंडसी में किराए पर रहते थे। तीनों युवक आज अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने गए थे। करीब दोपहर एक बजे एक युवक नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया। इस दौरान वह डूबने लगा तो दोनों युवक उसे बचाने लगे, लेकिन पैर फिसलने से वे भी गड्ढे में गिर गए। तीनों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग की वजह से 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ था।
एसीपी साउथ सुरेंद्र फौगाट ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ से पता चला कि तीनों युवक आज दोपहर को पहाड़ी की तरफ झरना देखने गए थे। इसी दौरान एक युवक नहाने के लिए उतर गया। नहाते हुए वह गहरे पानी की तरफ चला गया, तो दोनों युवक उसे बचाने लगे, लेकिन पैर फिसलने से वे भी गड्ढे में गिर गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और तीनों को गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गई। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों की मौत हो गई है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।