Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जनवरी। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे पर काले रंग की स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने टोल बैरियर पर फ्री जाने को लेकर आतंक मचाते हुए फायरिंग की।
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिखाई दे रहा है की कैसे बिना नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बदमाश दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे के घामडोज टोल बैरियर पर पहुंचे और बिना टोल दिए जाने की फ़िराक में टोल कर्मियों से उलझने लगे, और जब इसका विरोध टोल बैरियर पर तैनात कर्मियों ने किया तो स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने टोल प्लाजा पर हवाई फायरिंग कर, इस लाल रंग के बेरिगेट पर एक के बाद दो फायर कर इलाके को खौफ़जदा कर मौके से फरार हो गए।
वहीं, फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
वहीं, इस मामले में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे पर तैनातकर्मी आरिफ की माने तो काले रंग की स्कॉर्पियो यहां रुकी थी और टोल टैक्स न दिए जाने को लेकर हमने विरोध किया तो स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। घटना देर शाम करीब साढ़े आठ बजे की है, जब दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स न दिए जाने को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी गई। गनीमत यह भी रही की अचानक हुई इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।



