
अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी डीएसपी बनकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने एक 15 वर्षीय नाबालिग के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऑनलाइन 80 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस इस मामले में अब तक 40 लाख रुपये बरामद कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 21 दिसंबर को पुलिस थाना सेक्टर-10 में एक महिला ने एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि उसके बैंक खाते में उनकी जमीन के रुपये आए थे। बैंक खाता की ऑनलाइन बैंकिंग उसकी 15 वर्षीय पोती देखती है। कुछ लोगों द्वारा उसकी पोती को डरा धमकाकर और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करके बैंक खाते से करीब 80 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस अब तक 8 आरोपियों को पकड़ चुकी है।
सेक्टर-10 के थाना प्रभारी रामबीर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने बृहस्पतिवार को इस मामले में 1 और आरोपी को मेवात से पकड़ा। आरोपी की पहचान लियाकत निवासी लोहिंगा खुर्द, जिला नूंह के रूप में हुई है। इस मामले में लियाकत की आठवीं गिरफ्तारी है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रू कॉलर पर डीएसपी की आईडी बनाई थी। इसके बाद उसने व उसके साथियों ने फर्जी डीएसपी बनकर पीड़िता को गिरफ्तारी का भय दिखाकर रुपये ट्रांसफर करवाए थे।