गूगल पर किया था रिसॉर्ट सर्च
परिवार समेत सिक्किम जाने के लिए बुक कराना था रिसॉर्ट
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 मार्च। गुरुग्राम के साइबर अपराध थाना मानेसर क्षेत्र में एक व्यक्ति को गूगल पर सिक्किम में लग्जरी रिसॉर्ट सर्च करना महंगा पड़ गया। ठगों ने ऑनलाइन कमरा बुकिंग के नाम पर उससे 1.99 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-90 निवासी युवराज सिंह सभ्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे परिवार समेत सिक्किम जाना था। उसे रिसॉर्ट में ठहरने के लिए रूम बुक करना था। तीन मार्च को उसने गूगल पर जेट लग्जरी रिसॉर्ट के नाम से रूम बुक करने के लिए सर्च किया। वेबसाइट पर उसे एक मोबाइल नंबर मिला। जब युवराज सिंह ने मोबाइल नंबर पर कॉल की तो एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को जेट लग्जरी रिसॉर्ट का कर्मचारी बताया। उसने रूम रेंट 9809 रुपये बताए। शिकायतकर्ता ने अपने एक्सिस बैंक द्वारा 9809 रुपये को भुगतान कर दिया। इसके बाद एक्सिस बैंक द्वारा पुष्टि नहीं होने के कारण पैसे वापस खाते में आ गए। उसके बाद जालसाज ने पीड़ित को बातों में उलझाकर उसके खाते से तीन ट्रांजेक्शन करके 99,154 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता को फालतू रुपये वापस लौटाने की बात कही। इसके बाद आरोपी साइबर ठग ने रुपये वापस भेजने के लिए दूसरा बचत खाता मांगा। उसके बाद शिकायतकर्ता ने अपनी भाभी निलिमा सभ्रवाल का खाता नंबर दिया। ठग ने चार ट्रांजेक्शन करके उसके खाते से भी 99,154 रुपये फिर निकाल लिए।



