
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने एक निर्माणाधीन साइट से डरा धमका सामान चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 3 डंडे और 8500 रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च को एक व्यक्ति ने थाना खेड़की दौला में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि उसकी कंपनी भवन निर्माण का कार्य करती है। 13 व 14 की रात को सेक्टर-76 में उसकी निर्माणाधीन साइट से कुछ अपराधियों ने लाठी-डंडे से धमकाते एल्युमिनियम की सैटरिंग प्लेट चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
अपराध शाखा सिकंदरपुर पुलिस ने इसी मामले में 3 आरोपियों को दिनांक 22 मार्च को पुराने सिविल हॉस्पिटल ग्राउंड से पकड़ा। आरोपियों की पहचान राशिद खान निवासी गांव लखीमपुर जिला रामपुर (उत्तर-प्रदेश), राजकुमार मौर्य निवासी गांव जामबाजार जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) और मोहम्मद उमर निवासी गांव लखीमपुर जिला रामपुर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
राशिद खान पर चोरी का 1 मामला गुरुग्राम में, राजकुमार मौर्य पर चोरी के 5 मामले झज्जर जिले में दर्ज हैं।