
file photo source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने 13 साइबर ठगों को पकड़ा है। पुलिस को 8369 शिकायतों में उनकी तलाश थी। इन ठगों ने 80 करोड़ 12 की ठगी की थी। पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल और 6 सिम कार्ड बरामद किए थे।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 13 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी अतुल कुमार निवासी दानिश नगर जिला भोपाल (मध्य-प्रदेश)ः इस साइबर ठग को पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात करण ने 19 फरवरी को अभियोग संख्या 254/2024 पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में गिरफ्तार किया था।
रोहित व मुकीम उर्फ मोनू चौधरीः इन आरोपियों को पुलिस थाना साइबर पूर्व में अनुसंधान अधिकारी के रूप में तैनात कमल ने पुलिस टीम के साथ मिलकर 16 फरवरी को अभियोग संख्या 50/2025 पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में गिरफ्तार किया था।
यतिन कुमार पाठक, राहुल, मुनेश, आदित्य चतुर्वेदी व अविनाश शर्माः इन आरोपियों को पुलिस थाना साइबर पूर्व में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात सुभाष ने 16 जनवरी व 20 फरवरी को अभियोग संख्या 362/2024 पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्वमें गिरफ्तार किया था।
आरोपी रामप्रकाश निवासी चरोरा जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश)ः इस साइबर ठग को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही दीपक ने 15 मार्च को अभियोग संख्या 191/2024 पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में गिरफ्तार किया था।
आरोपी मुजम्मिल निवासी नसरुल्लापुर जिला सहारनपुर (उत्तर-प्रदेश)ः इस साइबर ठग को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात योगेश ने 5 फरवरी को अभियोग संख्या 219/2024 पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में गिरफ्तार किया था।
नीलोफर, अभिषेक कुमार मिश्रा व हर्षित शुक्लाः इन आरोपियों को पुलिस थाना साइबर दक्षिण में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही पवन ने 6 मार्च को अभियोग संख्या 40/2025 पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में गिरफ्तार किया था।
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किए 10 मोबाइल व 6 सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच व डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि इनके विरूद्ध देशभर में लगभग 80 करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी करने के संबंध मे कुल 8369 शिकायतें और 327 अभियोग दर्ज हैं, इन अभियोगों में से 18 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व में 3 अभियोग तथा थाना साइबर अपराध दक्षिण में 3 अभियोग अंकित है।
गुरुग्राम पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपी लोन फ्रॉड, शेयर मार्केट इंवेस्टमेंट फ्रॉड, डेबिट कार्ड बनवाने के नाम पर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल से ब्लैकमेल करके व गूगल से फर्जी कस्टमर केयर के नंबर के माध्यम से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।