
file photo source: social media
11 हजार रुपये बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 मई। गुरुग्राम पुलिस ने सिग्नेचर अस्पताल से चोरी करने वाली दिल्ली की एक चोरनी पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 11 हजार रुपये भी बरामद किए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-10 थाने में 5 मई को एक महिला ने इस मामले में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया कि सेक्टर-37डी में स्थित सिग्नेचर हॉस्पिटल से किसी ने उसका पर्स जिसमें नगदी, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड और चेकबुक और अन्य दस्तावेज थे चोरी कर लिए।
पुलिस ने इस मामले में 11 मई को हिमगिरि चौक के पास एक महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला की पहचान रुचिका नंदा निवासी वसंत कुंज दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 11 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। रुचिका नंदा के अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उसपर चोरी के 3 मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।