
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 मई। गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में होटलों में नाबालिगों के प्रवेश पर रोेक लगा दी गई है। शनिवार को पुलिस व होटल मालिकों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें ये निर्णय लिया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में होटलों के माध्यम से होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना था। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने इस बैठक में होटल मालिकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
संतोष कुमार ने कहा कि होटल मालिकों से कहा कि अकेले आने वाले नाबालिगों को होटल में प्रवेश नहीं दिया जाए। मेहमानों का आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेना अनिवार्य है। आधार कार्ड की प्रामाणिकता एप के माध्यम से जांची जाए। होटल मालिकों को हरियाणा सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया।
वहीं आने-जाने वाले लोगों का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करना होगा। संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत थाने को देनी होगी। पुलिस ने होटल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर भी जोर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पीजी संचालकों के साथ भी इसी तरह की बैठक की जाएगी। यह कदम शहर को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया है।