
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने निःसंतान अमीर दंपति को बेचने के लिए बच्चे का अपहरण करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्त से छह वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपियों के पास से अपहरण की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-40 में गांव कन्हई सेक्टर-45 से अपने बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी।
मानव तस्करी विरोधी शाखा प्रभारी कुलदीप इंचार्ज की टीम ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान शिवम और उसकी मां मनोज दोनों निवासी माधव विहार कॉलोनी जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने शिवम को 2 जुलाई को आगरा से गिरफ्तार था और बच्चे का सकुशल रेस्क्यू किया। पुलिस शिवम को 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया, जिससे पुलिस पूछताछ के आधार पर महिला आरोपी मनोज को 5 जुलाई को आगरा से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ व जांच में पता चला कि शिवम ने 6 वर्षीय सचिन को टॉफी देने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण करके आगरा उत्तर-प्रदेश ले गया। आगरा ले जाकर शिवम ने बच्चे को अपनी मां मनोज के पास रखा। आरोपियों ने गहनता से की गई पुलिस पूछताछ में बतलाया कि वे बच्चे का अपहरण करने के बाद किसी ऐसे अमीर दंपति की फिराक में थे, जिनके बच्चे नहीं होते और उनको इस बच्चे को बेचकर बड़ी रकम हासिल करते। ये बच्चे को बेचने के लिए किसी ऐसे दंपति की तलाश में थे, जो इन्हें बच्चे के बदले अच्छी रकम दे सके, परंतु बच्चे को बेचने से पहले ही पुलिस ने इन्हें बच्चे सहित पकड़ लिया।