
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 जुलाई। फरीदाबाद में उंचा गांव क्राइम ब्रांच ने मच्छगर गांव में एक व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें की पुलिस चौकी आईएमटी फरीदाबाद में गांव मच्छगर निवासी बंटी ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की वह अपने गांव के प्लॉट में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। उसी समय अंकित निवासी गांव मच्छगर वहां आया तथा प्लॉट के बाहर गाली-गलौच कर व गोली चलाकर वहां से चला गया। जिसके बाद हमने बाहर निकलकर देखा तो वह माता चौक पर अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से भाग गया और हम भी वापस अपने प्लॉट में आकर बैठ गए। कुछ देर बाद अंकित व अनिल फिर अपनी मोटरसाइकिल पर वहां आए तथा उस पर गोली चलाते हुए वहां से फरार हो गए। जिस संबंध में थाना सदर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किए गए।
मामले में सूत्रांे से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने अंकित व अनिल निवासी गांव मच्छगर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी दोस्त है और अंकित का पूर्व में शिकायतकर्ता बंटी के साथ झगडा हुआ था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने बंटी पर गोली चलाई थी। अनिल वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल चला रहा था। अनिल का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अनिल को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।