
गुरुग्राम आने से पहले ली गई भाई बहन की आखिरी सेल्फी।
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जुलाई। गुरुग्राम में भाई का हाथ पकड़ कर सड़क पार कर रही बहन को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। बहन की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई बहन तीन महीने पहले ही नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
हादसा आईएमटी मानेसर के सेक्टर 8 के पास हुआ। भाई अपनी बहन का हाथ पकड़ कर सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे दोनों भाई बहन को टक्कर मार दी। चालक ने ट्रक को रोकने की बजाय उसे ऊपर चढ़ा दिया। हादसे में बहन टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई साइड में गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बहन को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, पुलिस को दी शिकायत में यूपी के रायबरेली के नई बस्ती देवानंदपुर के रहने वाले भाई रोशनलाल ने बताया कि वे दोनों तीन महीने पहले ही गुरुग्राम आए थे और अलियार गांव में किराए पर रह रहे थे। वह खुद एक निजी कंपनी और उसकी छोटी बहन सजनी अमेजन कंपनी के वेयरहाउस में काम करती थी। सुबह के समय वह बहन को बस स्टैंड तक छोड़ने जा रहे थे।
सेक्टर 8 के पास वह बहन का हाथ पकड़ कर उसे सड़क पार करवा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसकी बहन का हाथ छूट गया और वह ट्रक के टायर के नीचे आ गई। हादसे के बाद चालक मदद करने की बजाय ट्रक को भगा ले गया।
रोशनलाल ने बताया कि वे छह भाई बहन हैं और वह घर में सबसे बड़ा है। जबकि 20 साल की सजनी उससे छोटी थी। पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। परिवार चलाने और छोटे भाई बहनों की पढ़ाई लिखाई के लिए दोनों भाई बहन गुरुग्राम में नौकरी कर रहे थे। सजनी की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।