
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने सिविल अस्पताल में पुलिस पर हमला करने के मामले में एक आरोपी किन्नर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों किन्नरों का मेडिकल करवाने आई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सेक्टर-10 को पुलिस को एक सूचना मेडिकल कराने आई पुलिस थाना डीएलएफ फेज-2 की पुलिस पर सरकारी अस्पताल में हमला होने के संबंध में प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर पुलिस सिविल अस्पताल सेक्टर-10 पहुंची। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि एक मामले में पुलिस आरोपी किन्नरों का मेडिकल कराने लाई थी। यहां पर उनके साथी किन्नरों ने पुलिस पर हमला किया, जिसमें एक सिपाही को काफी चोंटे भी लगी।
पुलिस को घायल सिपाही जोगेंद्र ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह पुलिस चौकी चक्करपुर में तैनात है और वह आरोपी किन्नरों का मेडिकल कराने अस्पताल आया था। पुलिस द्वारा आरोपी किन्नरों का मेडिकल कराने के लिए सरकारी अस्पताल में जैसे ही दरखास्त पेश की, तभी आरोपी किन्नरों के साथी किन्नरों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें उसके सिर में चोटें लगी। उसके बाद वहां आए किन्नरों ने आरोपियों किन्नरों के बीच घुसने का भी प्रयास किया। इस शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को कल ही सिविल अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान अभ्रकांति बिस्वास निवासी कादीहाटी, जिला 24 परगना (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा अभ्रकांति बिस्वास को कल ही अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले की जांच जारी है।