
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 12 अगस्त। गुरुग्राम में एक अस्पताल ने 83 हजार के लिए एक युवक की लाश को देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जबरदस्त किया। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची और उन्होंने दोनों पक्षों के बीच में समझौता करवाने का प्रयास भी किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच 15-20 हजार रुपये तक भुगतान पर सहमति बनी। शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट तक खबर लिखे जाने तक अस्पताल प्रबंधन द्वारा युवक की लाश परिजनों को सौंपे जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के समस्तीपुर जिले का 29 वर्षीय रमेश पासवान यहां बड़ी सब्जी मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। आज सुबह उसे पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे तुरंत पटौदी चौक के पास आयुष्मान अस्पताल में ले गए। जहां पर करीब आधे घंटे बाद उसने दमतोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल ने लाश को देने से पहले 83 हजार रुपये के बिल की मांग की। जिसके बाद गरीब परिजनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।
इस बीच, रमेश पासवान के जीजा दिनेश पासवान ने बताया कि बातचीत के बाद पूरा मामला सुलझ गया है। अस्पताल प्रबंधन 15-20 हजार रुपये में मान गया है। अब रमेश की डेडबॉडी को हमें सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस मामले में अब हम कोई विवाद नहीं चाहते।