
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम। दिल्ली से सटा गुरुग्राम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। सेक्टर 56 स्थित फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता Elvish Yadav के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों ने लगभग 20 राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग के वक्त सेकेंड फ्लोर पर रहने वाले Elvish Yadav घर पर मौजूद नहीं थे, वे एक शूटिंग के सिलसिले में भोपाल गए हुए हैं।
उस वक्त उनके माता-पिता घर पर थे और वे सो रहे थे, अचानक गोलियों के शोर से वे उठ खड़े हुए। जब पिता रामवतार ने घर के बाहर आकर देखा तो उन्हें बाइक पर सवार तीन बदमाश भागते हुए नजर आए। पिता ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। फायरिंग की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फायरिंग की पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने जांच के लिए CCTV फुटेज और DVR अपने कब्जे में ले लिया है।
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से चेहरा ढके दो बदमाश Elvish Yadav के घर पर आते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं। पूरा इलाके गोलियों की आवाज से गूंजने लगता है। इनमें से एक बदमाश फायरिंग करते हुए घर के गेट पर भी चढ़ जाता है और वहीं से लगातार कई फायर करता है। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं। दोनों बदमाशों ने फायरिंग ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की जिसके निशान जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें भाऊ गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एल्विश के घर पर हुई फायरिंग के बारे में बताया है। जिसमें गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में सट्टे को कई घरों की बर्बादी का कारण बताते हुए इसको प्रमोशन करने वाले सभी लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है।
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घर पर लगी गोलियों के खाली खोल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों को गठन किया है और पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है।