
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 21 अगस्त। बीती रात फरीदाबाद में बदमाशों ने एक ज्वेलर्स से लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक व्यापारी की ज्वेलरी की शॉप है दुकान बंद करने के बाद व्यापारी अपने घर जाने के लिए अपनी कार में बैठा ही था, तभी तीन बदमाश आए जिनमें से दो पैदल और एक बाइक पर सवार था। पैदल बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी के शीशे में हथियार से चोट मारी और शीशा तोड़कर गाड़ी से एक लाख रुपये की नगदी और सोने चांदी रखे हुए बैग को लेकर फरार हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी।
वहीं, जानकारी देते हुए ज्वेलर्स महेश ने बताया कि उसकी दुकान पिछले 20 से 25 साल से फरीदाबाद के गांव सीकरी में है। कभी ऐसी घटना नहीं हुई जो आज उसके साथ हुई है। शाम को करीब 7.30 बजे जब वह अपनी ज्वेलरी की शॉप बंद करके अपने घर वापस जाने के लिए जैसे ही गाड़ी में बैठा। तभी दो बदमाश पैदल-पैदल आए और हथियार से उसकी गाड़ी के शीशे में चोट मारी और शीशा तोड़ दिया और गाड़ी में रखे हुए बैग को लेकर तीसरे साथी जो कि पहले ही अपाचे बाइक पर बैठा हुआ था, उसके साथ मौके से फरार हो गए जिस बैग को गाड़ी से बदमाश लेकर गए थे उसे बैग में एक लाख रुपये नगदी और काफी सोने और चांदी के जेवर थे। फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है मुझे विश्वास है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सेक्टर 58 थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि करीब 8 बजे उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि सीकरी गांव से एक व्यापारी से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है तुरंत सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर है जल्द से जल्द आरोपियों को पकड लिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।