Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अक्टूबर। गुरुग्राम में देररात पुलिस और बंबीहा गैंग के 2 शॉर्प शूटरों में मुठभेड़ हुई। जिसमें गोली लगने से दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है। दोनों किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पंजाब से आए थे।
आरोपियों की पहचान पंजाब के रहने वाले सुमित और मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस को दोनों शूटरों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित और सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज ललित की संयुक्त टीम ने शनिवार देररात 2 बजे दोनों शूटरों को मैदावास गांव के पास घेर लिया। टीम ने दोनों को आत्मसमर्पण करने को कहा।
उन्होंने आत्मसमर्पण करने के बजाय टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। इसमें एक बदमाश के पैर और दूसरे के कंधे पर गोली लगी। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर अस्पताल ले जाया गया।
सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित ने बताया कि दोनों शूटर बंबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे किस वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।
बंबीहा गैंग…
पंजाब में मोगा के बंबीहा गांव में जन्मा दविंदर सिंह सिद्धू अपराध की दुनिया में दविंदर बंबीहा के नाम से मशहूर हुआ। वह 21 साल की उम्र में ही अपराधी बन गया था। हालांकि 2016 में ही पंजाब पुलिस ने बठिंडा में उसका एनकाउंटर कर दिया।
मारे जाने से पहले दविंदर अपने गैंग को इतना मजबूत कर गया था कि आज तक उसके साथी गैंग को बड़े पैमाने पर संचालित कर रहे हैं। इस समय दविंदर बंबीहा गैंग देश के सबसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के खिलाफ चल रहा है। बंबीहा की मौत के बाद इस गैंग का सारा दारोमदार आर्मेनिया में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल और सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखप्रीत बुड्ढा पर आ गया था। सुखप्रीत बुड्ढा को पुलिस ने विदेश से डिपोर्ट करवा कर गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, लक्की पटियाल की अभी तक पंजाब पुलिस और भारतीय एजेंसियां लोकेशन तक नहीं पता करवा पाई हैं।
बंबीहा गैंग के साथ गैंगस्टर कौशल चौधरी, उसके साथ चलने वाले सभी गैंग्स और दिल्ली का दाउद कहे जाने वाले नीरज बवाना के गैंग सहित राजस्थान के भी कई गैंग चलते हैं। ये एक-दूसरे के इलाके में वारदात करवाने के लिए एक-दूसरे को शूटर मुहैया करवाते हैं।
पंजाब पुलिस की एजेंसियों की मानें तो बंबीहा गैंग के पास इस वक्त करीब 500 से ज्यादा साथी ऐसे हैं, जो अच्छे से शूटिंग जानते हैं। लक्की पटियाल, दविंदर बंबीहा और कौशल चौधरी का यह गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली जैसे इलाकों में एक्टिव है।
बठिंडा पुलिस ने साल 2016 में गैंगस्टर दविंदर बंबीहा का रामपुरा फूल इलाके में एनकाउंटर किया था। बंबीहा को फरीदकोट पुलिस ने 11 जून 2014 को लुधियाना में पकड़ा था। 20 जनवरी 2015 को लुधियाना सेंट्रल जेल से मुक्तसर पेशी पर जाते हुए वह अपने 4 साथियों समेत फरार हो गया था। तब से बंबीहा पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।



