आत्मनिर्भर भारत के संकल्प अभियान की शुरुआत GST रिफॉर्म से हो चुकी है
आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं, भारत की नई आर्थिक क्रांति है
स्वदेशी अपनाएँ, भारत को मजबूत बनाएँ
सेवा और स्वदेशी से ही राष्ट्र सशक्त होगा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अक्टूबर। भाजपा गुरुग्राम जिला कार्यालय गुरुकमल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत बादशाहपुर एवं गुरुग्राम विधानसभा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा हरियाणा की प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए GST रिफॉर्म ने देश की आर्थिक व्यवस्था को नई दिशा दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे देश में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।
गार्गी कक्कड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि वे आम नागरिकों को GST सुधारों के लाभों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा, “जब हर भारतीय स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देगा, तब ही भारत आत्मनिर्भरता की राह पर विश्व में अग्रणी बन पाएगा।”
इस अवसर पर गुरुग्राम विधानसभा से विधायक मुकेश शर्मा ने भी आत्मनिर्भर भारत विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा आत्मनिर्भर भारत अभियान वास्तव में एक आर्थिक क्रांति है। इससे न केवल हमारे उद्योगों को प्रोत्साहन मिल रहा है, बल्कि छोटे व्यापारी, कारीगर और स्टार्टअप्स को भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ केवल ‘देश में निर्माण’ नहीं, बल्कि ‘देश के गौरव को पुनः स्थापित करना’ है। जब हम स्वदेशी उत्पादों को अपनाएँगे, तो हमारे किसान, हमारे उद्योग और हमारे युवा—सभी मजबूत होंगे। स्वदेशी अपनाना ही राष्ट्र सेवा का सबसे सरल मार्ग है।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि हर देशवासी का संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित करें और GST सुधारों से जुड़े सकारात्मक संदेश को हर नागरिक तक पहुँचाएँ।
इस अवसर पर एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक बोधराज सिकर्री ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मूल भाव केवल आर्थिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि सामाजिक आत्मनिर्भरता भी है। जब समाज का हर वर्ग—चाहे वह किसान हो, युवा हो या महिला—अपने कौशल और उत्पाद के माध्यम से सशक्त बनेगा, तभी राष्ट्र वास्तव में आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी उत्पादों का सम्मान करना अपने देश के श्रमिकों और कारीगरों का सम्मान करना है।”
बोधराज सिकर्री ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर युवाओं और उद्यमियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़कर इसे जनआंदोलन का स्वरूप देना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता को Make in India और Local for Vocal के महत्व को समझाएँ तथा ग्रामीण स्तर पर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दें।
भाजपा प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने कहा कि GST में हुए ऐतिहासिक बदलावों ने व्यापारिक पारदर्शिता को बढ़ाया है और देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री जी के “विकसित भारत” के सपने को साकार करेंगे।
आज की इस जीएसटी एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की बादशाहपुर एवं गुरुग्राम विधानसभा बैठक में भाजपा गुरुग्राम के जिला महामंत्री अजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष रामबीर भाटी,एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक बोधराज सिकर्री, जिला सचिव एवं जिला जीएसटी संयोजक पी.सी. सैनी, जिला मीडिया प्रभारी हितेश चौधरी, जिला कार्यालय मंत्री यादराम जोया, भाजपा जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



