Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 12 अक्टूबर। फरीदाबाद में थाना धौज पुलिस ने लड़ाई-झगड़े के 2 अलग-अलग मामलों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव सिरौही में दो पक्षों में 6 सितंबर को झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे, जिस पर थाना धौज में दोनों पक्षों के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए। जिस पर थाना धौज की टीम ने कार्रवाही करते हुए दोनों पक्षों के 12 आरोपी तालिम (24), आलिम (24), सैफ अली (25), मुफिद (23), मुस्तकीम (24), अजरु (32), अमजद (30), जुबेर (19), असलम (25), फर्रमुदीन (22), साबिर (38), सरफू (45) और वासियान सिरौही को गिरफ्तार किया है, जिनको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
वहीं, धौज गांव के एक अन्य लड़ाई-झगड़े के मामले में थाने की टीम ने 4 आरोपियों मुस्लिम (28), सकिल (21), शबाना (35) और इरफान (40) निवासी गांव धौज को गिरफ्तार किया है।



