
file photo source: social media
मुख्य आरोपी राहुल पर फीस न देने व बार-बार प्रताड़ित करने का आरोप
Bilkul Sateek News
भिवानी, 1 जनवरी। दलित छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आज कॉलेज संचालक के बेटे और मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जिला चरखी दादरी थाना बागड़ा निवासी श्याम कलां का रहने वाला है। मृतक छात्रा सिंघानी गांव के शारदा कॉलेज में पढ़ती थी। वह लोहारू थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। लोहारू से कांग्रेसी विधायक के साले का बेटा है मुख्य आरोपी। छात्रा के पिता ने कॉलेज संचालक हनुमान और मुख्य आरोपी राहुल पर फीस न देने व बार-बार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
एसआईटी हेड और डीएसपी दलीप ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि मुख्य आरोपी राहुल पर पहले ही तीन केस दर्ज हैं और वह जेल काट चुका हैं। मुख्य आरोपी के पिता हनुमान पर भी आरोप लगे हैं लेकिन वह अभी जांच में शामिल नहीं हुआ है। प्रेस कांफ्रेंस में छात्रा के पिता ने कहा कि बेटी ने मेरी भाभी को पहले ही पूरी घटना बताई थी। मुख्य आरोपी ने मेरी बेटी के आत्महत्या के बाद भी कई बार फ़ोन किए।
ज्ञात है कि कस्बा लोहारू थाना क्षेत्र निवासी एक दलित छात्रा ने पिछले माह की 25 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। परीजनों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है। घटना पिछले माह की 25 दिसंबर की है।
जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता ने पुलिस को शिकायत थी, जिसमें आरोप लगाया कि श्याम कलां निवासी हनुमान व कॉलेज संचालक का पुत्र राहुल और महाविद्यालय के प्रिंसिपल उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और फीस भरने व पेपर न देने का दवाब बनाते थे। साथ ही आरोप लगाया कि राहुल मेरी बेटी को फोन करके तंग करता था। पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतिश अग्रवाल ने डीएसपी दलीप कुमार व पुलिस अधीक्षक तोशाम की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल करीब तीन माह से मृतक छात्रा के संपर्क में था। वहीं पुलिस ने कॉलेज से छात्रा से संबंधित रिकार्ड को कब्जे ले लिया है। पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है और मामले में किसी भी संलिप्ता पाई जाएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा।